March 21, 2025

PeaceNews

Kairu

हरियाणा के कैरू में स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन जीने की कला विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के नेता रविंदर बापोड़ा, विजय शेखावत, मुम्बई से आये “टोबेको अवेयरनेस” के डायरेक्टर बी.के. डॉ. सचिन परब, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. शोभा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बी.के. डॉ. सचिन परब ने वर्तमान स्थिति का वर्णन करते हुये कहा कि व्यक्ति सुविधायों के अधीन हो गया है जिससे उसे सहज तरीके से भूख नहीं लगती व नींद नहीं आती उसे इन सबके लिये दवायें खानी पड़ती हैं वहीं एक मेहनत-कस व्यक्ति के लिये किसी भी प्रकार की दवा लेने की जरूरत नहीं होती है, वहीं अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।