Kadma Haryana

हरियाणा के कादमा में बाढ़ड़ा उमपंडल प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में झोझूकलां, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा को कोरोना महामारी, पर्यावरण एवं जल संरक्षण क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने पर उपमंडल अधिकारी प्रीत पाल सिंह मोठसरा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था समाज उत्थान के कार्य में निरंतर प्रयासरत है जिससे समाज में अवश्य ही सकारात्मक परिवर्तन आएंगे वहीं बीके वसुधा की इस क्षेत्र में की गई सामाजिक सेवाओं को सराहा।