Jammu,

जम्मू के बीसी रोड सेवाकेंद्र के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके रविंदर, बीके रमा और बीके नेहा ने पुलिसकर्मियो और सुरक्षागार्डों को रक्षासूत्र बांधते हुए उनके स्वास्थ्य की कामनाएं की तो चंडीगढ़ के सेक्टर 33 ए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उत्तरा और बीके नेहा ने सेक्टर 34 के पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों को कार्यक्षेत्र में संघर्षो का सामना करते हुए तनावमुक्त कैसे रहें उसकी युक्ति बताते हुए सभी को रक्षासूत्र बांधा व ईश्वरीय सौगात भेंट की।