March 20, 2025

PeaceNews

International Women’s Day and Awards – New Delhi

नई दिल्ली में इंटरनेशनल वुमेंस डे कॉन्फ्रेंस एंड एवॉर्ड्स 2018 इवेंट का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स और केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल पीतमपूरा द्वारा किया गया। इस इवेंट में ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित किया गया। जिसमें गुरूग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा को इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर माउंट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से बीके डॉ. बिन्नी एवं बीके आशा ने वुमेन इंपावरमेंट विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
ऐसे ही गुजरात के सूरत सिटी में वुमेंस डे की थीम के अन्तर्गत प्रेस फॉर प्रोग्रेस इवेंट का आयोजन किया गया। एवेयरनैस पब्लिक ट्रस्ट, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स फाउंडेशन एंड सोशल मीडिया पार्टनर के संयुक्त तत्वाधान में सूरत गांधी स्मृति ऑडिटोरियम में बीके डॉ. बिन्नी को इंटरनेशनल वुमेन डिग्निटी अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया।