March 20, 2025

PeaceNews

Haryana

हरियाणा के कादमा सेवाकेंद्र पर चरित्र निर्माण एवं बाल व्यक्तिव्य विकास शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में बच्चों को लेखन, गायन, नृत्य आदि कलाओं के अलावा चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास एवं जीवन में आवश्यक मधुरता, पारस्परिक सहयोग जैसे गुणों की भी शिक्षा दी गई।

इस उपलक्ष्य में बीके ज्योति बीके पूजा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि यदि बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कारों आध्यात्मिक ज्ञान की शिक्षा दी जाये तो इनका जीवन आदर्श जीवन बन सकता है। साथ ही बाढडा पंचायत समीति की उपाध्यक्ष अनिता, पार्षद सुनीता गोयल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। 4 दिवसीय इस कैंप में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा ने कहा कि सादगी, सफाई तथा सच्चाई आदि मूल्यों को बच्चों के जीवन में धारण करना जरूरी है।