Haryana

हरियाणा के सिरसा जहां संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आये शांतिवन के प्रबंधक बीके भूपाल का दिव्य सम्मान समारोह एवं आर्शीवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया …इस अवसर पर बीके भूपाल ने सिरसा क्षेत्र में पचास वर्ष तक कीं सेवाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि सन् १९६९ में रानिया, सिरसा, कालावाली एवं डबवाली में ईश्वरीय सेवाओं का शुभारंभ हुआ, उस समय जो ईश्वरीय ज्ञान का बीज बोया गया वह आज फलीभूत होकर एक बड़े ईश्वरीय परिवार के रूप में परिवर्तित हो गया है।
सद्भावना भवन के हारमनी हॉल में हुये इस कार्यक्रम में उनके सेवा साथी बीके गणेश और बीके चंद्रकांत भी मुख्य रूप से मौजूद थे, कार्यक्रम में पतंजलि योग समिती, इनर व्हील क्लब के सदस्य और श्री कृष्ण संकीर्तन महिला मंडली द्वारा बीके भूपाल का विशेष सम्मान किया गया, इस दौरान रानियाॅ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश, बीके शम्मा, सद्भावना भवन सेवाकेंद्र प्र्रभारी बीके प्रीति एवं बीके सुभाष समेत संस्थान से जुड़े अनेक लोग उपस्थित थे।