March 20, 2025

PeaceNews

Haryana

हरियाणा के नरवाना में खुशियों का उपहार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आए प्रोफेसर बीके ओंकार चंद, डॉ. जोसेफ मर्फी, अनाज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा, एल.आई.सी. के मैनेजर अमरजीत सिंह एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा समेत अनेक लोग मौजूद थे।
बीके ओंकारचंद ने बताया कि खुशी दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है यह अमीरी या गरीबी देखकर नहीं आती है साथ ही पंजाब जोन के युवा प्रभाग के कोआर्डिनेटर बीके विजय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में राजेश शर्मा और बीके सीमा ने कहा कि हमें खुशी के लिये अपने आज को सुधारने का प्रयास करना चाहिये