March 21, 2025

PeaceNews

Haryana

फरीदाबाद के सेक्टर -21 डी में इनर पावर एंड इनर पीस विशय पर कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ विधायक सीमा तिरखा, जीवन प्रबंधन विशेयज्ञ बीके शिवानी, बीके प्रीति, बीके हरीश एवं अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया ।

द पेलेस में आंतरिक शक्तियों को जाग्रत करने व जीवन में आंतरिक शांति का अनुभव करने के उद्देश्य से आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बीके शिवानी ने कहा कि आत्मा एक बैटरी है जो मन को खुशी देती है।

इसके साथ ही उन्होंने जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करते हुये सच्ची फ्रीडम के बारे में बताया।

इसी क्रम में उन्होंने मन की भावनाओं का महत्व बताते हुये कहा कि इमोशनल पेन व इमोशनल इलनेश फिजीकल इलनेश से भी अधिक दुख देती है ।

इस दौरान नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित अनेक लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की व जीवन में खुशी व आतरिक शांति लाने की महत्वपूर्ण बातों से अवगत हुये।

आज व्यक्ति के पास सब कुछ है लेकिन मन की शांति नहीं है और शांति कोई स्थूल वस्तु नहीं जो बाहर ढूड़ी जा सके यह तो अपने ही मन में है बस हम अपने विचारों को अच्छा बना लें और अपना मन शुभकामनाओं से भर लें तो खुशी एवं शांति स्वतः आ जायेगी।