Gurugram, Harayana

दिखने में ये बच्चे हैं लेकिन इनके सवाल बहुत शायद ये सवाल हमारे और आपके भी हैं दरअसल ये दोनों चाइल्ड एक्टर्स नित्या मोयल और देव मोयल हैं जो बालीवुड के प्लेबैक सिंगर हरीश मोयल के बच्चें हैं जिनकी एक्टिंग, म्यूजिक और मेडिटेशन में विशेष रूचि है ये ब्रह्माकुमारीज द्वारा इस्टाग्राम में चलायी गयी सीरीज ‘वैल्यू मिरर’ के माध्यम से हमसे जुड़े और अपने मासूम सवाल पूछे जिनका गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर की राजयोग शिक्षिका बीके पारूल ने उत्तर दिए
अगर कोई नित्या और देव की तरह ही अपने सवाल बिना हिचकिचाहट और मासूमीयत से पूछे तो उसके जीवन की बहुत सी उलझने सुलझ सकती हैं।