March 20, 2025

PeaceNews

Gurugram

गुरूग्राम के सोहना में अनुभूति भवन सेवाकेंद्र के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर सबका मालिक एक विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ भाजपा के कृषि मोर्चा के अध्यक्ष संदीप राघव, गुरूग्राम के सेक्टर-4 सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुदेश, निरवाना सेवाकेंद्र से बीके अंजूला, सोहना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अल्का, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. बबीता ने केक काटकर किया।