March 20, 2025

PeaceNews

Gonda, Uttar Pradesh

यूपी में गोण्डा के पटेल नगर गीता पाठशाला में नए वर्ष का स्वागत धूम धाम से किया गया इस उपलक्ष्य में राजयोग शिक्षिका बीके शीतल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए वर्ष मेंं बीती बातों का चिंतन करने में अपना समय नहीं गंवाना हैं। वहीं सभी बीके भाई बहनों ने केक काटिंग कर नए वर्ष में नवीनता लाने की प्रतिज्ञा की ।