Gangoh-Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश के गंगोह में होली के पावन अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरविंदपाल कपूर, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम समेत अन्य लोग शामिल हूए शिवचौकबुरामंडी नामक स्थान पर हुये इस कार्यक्रम में डॉ. अरविंदपाल कपूर ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और सेवाकेंद्र पर पहली बार आने पर अपनी खुशी जाहिर की वहीं बीके पूनम ने होली के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पुराने बर्ष की कटु और तीखी स्मृति को भुलाना ही होली मनाना है। इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक नृत्य कर वातावरण को खुशनुमा बनाया।