Free Health Checkup in Aligarh

उ.प्र में अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख केंद्र केशवधाम में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके हेमा ने कहा कि आज पांच विकारों की प्रवेशता से दुनिया गिरावट की ओर बढ़ी है। ऐसे में परमात्मा की याद ही एक सहारा है जिससे उनकी मदद से तन व मन निरोगी बन सकता है। अंत में बहनों ने आए हुए सभी चिकित्सकों को ईश्वरीय सौगात दी।