March 21, 2025

PeaceNews

Farrukhabad

.प्र फरूर्खाबाद के बीबीगंज सेवाकेंद्र के 11वें वार्षिकोत्सव में एस डी एम आर सी यादव ने कहा कि योग का पूरा लाभ लेने के लिए हमें योग को अच्छी तरह से समझना होगापुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने वर्तमान समय बढ़ते तनाव पर चर्चा की तो सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने कहा कि योग में वो सामर्थ्य है कि वो प्रकृति को नियंत्रण करके अपनी आंतरिक एवं बाह्य दिव्यता को प्रत्यक्ष कर सकता है।

इस दौरान पूर्व हेल्थ डायरेक्टर डॉ रामबाबू समेत अनेक अतिथियों ने केक काटकर कैंडल लाइटिंग कर खुशियां मनाई।