Delhi
दिल्ली के ओम शांति रीट्रीट सेंटर द्वारा सुहागराज स्टेडियम में राजयोग द्वारा पुनः स्वर्णिम युग की स्थापना विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके आशा ने कहा कि मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुआ है लेकिन उसने अपने आपको देह अभिमान वश काम, क्रोध आदि जंजीरों में जकड़ रखा है वहीं संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन एवं पूर्वी दिल्ली की प्रभारी दादी कमलमणी ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।