Delhi
दिल्ली के मुनिरका में सेवाकेंद्र के पंद्रहवे बार्शिकोत्सव एवं रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व विशय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया इस अवसर बीके लीना, बीके प्रभा, बीके गीता एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीके बहनों ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताया एवं वरिश्ठ बीके गीता ने रक्षाबंधन की शुभकामनायें देते हुये सदा आत्मिक स्थिति में रहने की बात कही। वहीं अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक नृत्य से किया गया।