March 20, 2025

PeaceNews

Conference on Yogic farming held at Kurushetra

पहली खबर है हरियाणा के कुरूक्षेत्र की जहॉ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शाश्वत यौगिक खेती विषय पर आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया इस दौरान माउंट आबू से आये ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके राजू, कृषि विशेषज्ञ डॉ. हरिओम, अमृतसर सबजोन प्रभारी बीके राज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज एवं राजयोग शिक्षिका बीके सुदर्शन समेत बड़ी संख्या में कृषि से जुड़े लोग उपस्थित थे।
शांतिधाम सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्राकृतिक विधी से कृषि के प्रति जागरूक होने से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा साथ ही बीके राजू ने खेती में योग के प्रयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद जानकारो और बीके बहनों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जैविक तथा योगिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।