एंकर- अब ले चलते हैं आपको छत्तीसगढ़ के भिलाई में जहॉ सेवाकेंद्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसका शुभारंभ एस. पी. सुरेशा चौबे, असिटेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेट अल्मा, स्थानीय सेवाकेंद्रों की संचालिका बीके आशा ने दीप जलाकर किया।
इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण का बन्शी बजाना, नाग पर डांस करना, राधे कृष्ण का रास करना आदि अनेक सजीव चित्रण प्रस्तुत किये गये थे जो बहुत ही आकर्षक व मनमोहक थे इस कार्यक्रम के माध्यम से पुनः दैवीय गुण धारण करने व आपस में मिलजुकर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर बीके आशा ने जन्माष्टमी का संदेश देते हुये कहा कि जब मनुष्य विकारों के अधीन होकर अपने स्वास्वरूप व धारणाओं को भूल जाता है तब नई सृष्टि के सृजनहार शिव भगवान अपने दिव्य ज्ञान एवं राजयोग से दैवीय सृष्टि की स्थापना करते हैं।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज हाथरस में धर्म सम्मेलन का कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ करनाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारिज शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान