Chandigarh

ऑनलाइन खबरों में आगे चलते है पंजाब के चंडीगढ़ जहां ब्रह्माकुमारिज के युवा प्रभाग एवं पंजाब जोन द्वारा विशेष युवाओं में उमंग उत्साह का बिज बोने, उनके आध्यात्मिक उत्थान एवं जीवन में नवीनीकरण लाने के उद्देश से युवा दिल की आवाज विषय के तहत ऑनलाइन वेबिनर रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पंजाब जोन में प्रभाग के कोऑर्डिनेटर बीके अरुण एवं ढाकोली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजू ने युवाओं को मार्गदर्शित किया।