March 21, 2025

PeaceNews

Baraut, Uttar Pradesh

यूपी के बड़ौत में नवनिर्मित सेवाकेंद्र परिवर्तन भवन का उद्घाटन माउण्ट आबू से आए अनाज विभाग के इंचार्ज बीके रामसुख मिश्रा, ज्ञानसरोवर के बीके सुशील, बीके अनिल, गुरूग्राम से आए एसडीएम दुग्रेश मिश्रा, हरियाणा के बहादुरगढ़ सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके अंजलि, स्थानीय सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके मोहिनी, बीके शोभा समेत कई वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
खुशी के इस मौके पर अतिथियों ने सेवाकेंद्र द्वारा भविष्य में अनेक आत्माओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने की शुभकामनाअें दी और एसडीएम दुर्गेश मिश्रा द्वारा बाबा रूम का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।
शुभारंभ के दूसरे ही दिन नगर पालिका चेअरमेन अमित राणा का सेवाकेंद्र पर आगमन हुआ सेवाकेंद्र के आध्यात्मिक वातावरण देखकर वे बहुत अभीभूत हुए और भविष्य में किसी भी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया अंत में बीके मोहिनी ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर आध्यात्मिक ज्ञान का अध्यन और अभ्यास करने के लिए सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स करने का आग्रह भी किया।