March 21, 2025

PeaceNews

Ambala, Haryana

हरियाणा के अंबाला कैंट और शिक्षा प्रभाग द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में न्यू एजुकेशन फॉर न्यू एरा विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के डायरेक्टर बीके डॉ. पांडियामणी, अंबाला के उप जिला अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीसीएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अनीता लक्ष्मी, अंबाला सबज़ोन प्रभारी बीके कृष्णा, मुख्यालय से शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका मुख्य वक्ता रहीं जिसमें बीके कृष्णा ने कहा कि शिक्षक सूर्य की रोशनी की तरह बच्चों में संस्कार भरते हैं तो वहीं जीवन में कुछ बनकर दिखाना है किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो शिक्षा का महत्वपूर्ण रोल होता है ये बात बीके पाडियामणि ने सभी के समक्ष ऑनलाइन वेबिनार में रखे।