March 20, 2025

PeaceNews

Aligarh

उत्तरप्रदेष में अलीगढ के इगलास में विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज के ग्राम विकास प्रभाग से आनंदपुरी सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके शांता ने शाश्वत यौगिक खेती के बारे में बताते हुये कहा कि धरती मां जो हमारी पालना करने वाली है, हम अपने स्वार्थ वश होकर उसे कीटनाशक एवं रासायनिक दवाईयों के रूप में जहर पिला रहे हैं। अपने वक्तव्य को आगे बढाते हुये उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी फसलों को परमात्मा की याद से सकारात्मक संकल्पों का दान दें तो फसलों की कीटाणुओं से रक्षा होगी और उत्पादन भी गुणवत्ता पूर्ण होगा। 

कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़िकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम आत्मा प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित हुये इस मेले का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधी कालीचरण गौड़ एवं अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर किया। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. शर्मा, ओमपाल सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. . बी. पांडे ने किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खेती करनेएवं अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया और पशुओं को संभालने के गुण भी सिखाये। यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसानों ने प्राप्त किया शाश्वत यौगिक खेती से होने वाले लाभों से भी अवगत हुये।