Aligarh
अलिगढ़़ के नजदीक सिकंदरा राउ में परमात्म ज्ञान द्वारा शांति एवं खुशी की प्राप्ति विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये बीके छोटेलाल ने कहा कि वर्तमान समय मानव विकारों मे वशीभूत होकर अपने आत्मिक स्वरूप को भूल गया है, इसलिए उसका जीवन दुख व अशांति से भर गया है ऐसे में अगर मनुष्य राजयोग का अभ्यास करने लगे तो इस दुख व अशांति भरे वातावरण में भी सुख और चैन की अनुभूति कर सकते हैं ।
बार ऐसोसिएशन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरदुआगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश ने सभी को संदेश दिया कि वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर रहें हैं जहां दुख व अशांति का नामो निशान नहीं होगा इस विचार गोष्ठि का लाभ बार एसोसिऐसन के महामंत्री सुनील दत्ता, समेत अनेक वकीलों ने लिया।