3 D Healthcare and Happy Life Through Rajyoga Meditation
1 min readब्रह्माकुमारी बहनों की जो साधना है, त्याग है, सेवा है उसका मैं हृदय से सम्मान करती हूँ ये उक्त विचार महिला और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के हैं जो उन्होंने उ.प्र लखनउ के गोमती नगर सेवाकेंद्र पर आयोजित 3डी हेल्थकेयर और हैप्पी लाईफ थू्र राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट के दौरान कही।
इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के कार्यो को सराहा और माउंट आबू आने की इच्छा जाहिर करते हुए जीवनशैली को अच्छा बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर आए माउंट आबू से 3डी हेल्थ केयर के संयोजक और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. सतीश गुप्ता ने सभी को बहुत ही सुंदर तरीके से स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाई।
इस रिट्रीट का शुभारंभ महिला और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बीके डॉ. सतीश गुप्ता, कानपुर सबजोन प्रभारी बीके विद्या, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा समेत अन्य बहनों ने दीप जलाकर किया। इसके साथ ही सभी अतिथियों को शॉल ओढ़कर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर इलाहाबाद सबजोन प्रभारी बीके मनोरमा, कासगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज समेत उ.प्र के अनेक स्थानों से बीके भाई-बहनों ने हिस्सा लिया और रिट्रीट का पूरा लाभ लिया।