March 20, 2025

PeaceNews

Inauguration of a newly constructed center in Tripura

त्रिपुरा में अगरतला के बधारघाट में नवनिर्मित सेवाकेंद्र के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रूकमणी, बनामालीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. कबिता एवं सेवा सुरक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बी.के. अशोक गाबा समेत सेवाकेंद्र की बीके बहनें मुख्य रूप से उपस्थित थीं, इस दौरान बी.के. रूकमणी ने रिबन काटकर सेवाकेंद्र का उद्घाटन किया।
इस खुशी के अवसर पर बीके रूकमणी ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की एवं ईश्वरीय सेवाओं की वृद्धि की बधाई देते हुए सेवा व स्व स्थिति का बैलेंस बनाए रखने का आहवान किया। वहीं बी.के. अशोक गाबा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।