March 20, 2025

PeaceNews

Teachers’ Day

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बेलगाम और गुजरात के नवसारी में अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन तथा एस एस अग्रवाल ग्रुप्स ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में माउण्ट आबू से अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके डॉ. सुनीता मुख्य वक्ता रहीं आप देख रहे हैं दोनों ही स्थानों की तस्वीरें जिसमें कर्नाटक में बेलगाम सबज़ोन निदेशिका बीके डॉ. अंबिका के निर्देशन में आदर्श टीचर अपने फीचर्स से दर्शाए फ्यूचर विषय पर आयोजन हुआ तो नवसारी में बीके डॉ. सुनीता ने आंतरिक व्यक्त्वि को निखारने के लिए राजयोग को ज़रूरी बताया।