April 27, 2025

PeaceNews

Mandi, HP

हिमाचल प्रदेश के मण्डी में अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान- मेरा भारत स्वर्णिम भारत के पहुंचने पर सुन्दर नगर के विधायक राकेश जम्वाल, पब्लिक रीलेशन एवं इंपोरमेशन की डायरेक्टर मंजूला, नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अभियान यात्रियों का स्वागत किया।
अभियान द्वारा शहर के विभिन्न संस्थाओं में आई.टी.आई, एच.आर.टी.ची कार्यशाला, कन्या छात्रावास, जे.एन.एम कॉलेज, विजय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ज़िला कारागृह समेत अन्य कई स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को सकारात्मक चिंतन, स्वच्छता एवं योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों में मण्डी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सुशीला की भी विशेष उपस्थिति रही।