Mount Abu, Rajasthan
खबर संस्थान के मेडिकल प्रभाग से जुडी है संस्थान के मेडिकल विंग एवं जबलपुर के आब्सटेट्रिक्स एवं गायनोकॉलाजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट्स ने अपने विचार रखे अंत में प्रश्न्नोतर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें सभी स्पीकर्स ने पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे मुख्यालय माउंट आबू से चिकित्सा प्रभाग के सेक्रेटरी बीके डॉ. बनारसी लाल शाह ने भी सम्बोधिंत किया
इस वेबिनार में आगे जबलपुर से आब्सटेट्रिक्स एवं गाईनेकोलॉजी सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. अनुराधा डंग, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कैंसर डिपार्टमेंट से डॉ. श्यामजी रावत और जबलपुर से ओंको सर्जन डॉ. प्रीती जैन ने ऑनलाइन दर्शकों को उद्बोधित किया।