बदलती जीवनशैली को देखते हुए मेडिटेशन बहुत जरुरी हो गया है ध्यान, ज्ञान, मनन, चिंतन से चिंता व तनावग्रस्त करने वाली बढ़ती बीमारियां नष्ट हो जाती हैं। संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा लगातार चलाई जा रही सीरीज अवेकनिंग टू अ न्यू वे ऑफ हीलिंग के तहत ऑनलाइन सेमिनार रखा गया, जिसमें प्रभाग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसी लाल शाह ने इंस्पिरेशन टू हेल्थकेयर वारियर्स और गांधीनगर से डॉ दिलीप नलगे ने म्यूजिक, मेडिसिन एंड मेडिटेशन विषय पर जानकारी दी। आगे मुंबई से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रतन राठोड़ ने स्ट्रेस ऑफ हाइपरटेंशन और नासिक से ओप्थाल्मोलोजिस्ट डॉ. मल्हार देशपांडे ने स्पिरितुअलिटी एंड हेल्थ विषय पर मार्गदर्शन दिया।
More Stories
Mount Abu, Rajasthan
Mount Abu, Rajasthan
Mount Abu, Rajasthan