Mount Abu, Rajasthan

खिलाडियों के आध्यात्मिक विकास के लिए सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला, संवाद और मेडिटेशन शिविर के माध्यम से निरंतर प्रयासरथ संस्थान के खेल प्रभाग द्वारा रोल ऑफ राजयोग फॉर फिटनेस थीम के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन कांफ्रेंस का समापन हो गया इस समापन सत्र में खेल प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके जगबीर, जोनल कोऑर्डिनेटर बीके मेहरचंद और आबू धाबी से बीके सोना ने संबोधित किया। इस ऑनलाइन इवेंट में दिल्ली से फिजिकल फिटनेस एडवाइजर डॉ. दिनेश शर्मा ने सभी दर्शकों को होम वर्कआउट के कई फिटनेस टिप्स दिए।