माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में चल रहे नेशनल वर्कशाप कम मेडिटेशन रिट्रीट का समापन हो गया है। व्यवसायियों और उद्योगपतियों के लिए आयोजित 4 दिवसीय इस रिट्रीट में जीवन का आधार गीता सार विषय पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से यदि हम श्रीमद भागवद गीता के आध्यात्मिक अर्थों को समझकर उसे जीवन में शामिल कर लें तो हर क्षेत्र में सफलता निश्चित है।
इस उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सभी उपस्थित लोग भावविभार हो उठे व नवरात्रि पर्व के पीछे छिपे आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत हुए।
व्यवसायियों और उद्योगपतियों के लिए आयोजित इस सम्मेलन में क्वेश्चन आंसर्स सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने सभी के सवालों का सुंदर समाधान दिया।
इसके साथ ही रियल वेल्थ मैनेजमेंट, आर्ट ऑफ़ लिविंग और फेसिंग चैलेंजेस फाइंडिंग साँल्यूशंस जैसे अनेक विषय पर संस्थान के कई विशेषज्ञों ने चर्चा की और एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए मार्गदर्शन दिया।
More Stories
Mount Abu, Rajasthan
Mount Abu, Rajasthan
Mount Abu, Rajasthan