Wembley, England

हमारी आंतरिक दुनिया में आशाओं, सपनों, इच्छाओं की जो कश्मकाश है जो कई बार हमारे हिम्मत और आत्म विकास डगमगा जाते है उसे आतंरिक आध्यात्मिक यात्रा से कैसे भरे ऐसी कई बातों पर यूएन में ब्रह्माकुमारिज की रिप्रेसेंटेटिव बीके गायत्री ने ध्यान खिंचवाया दरअसल बीके गायत्री व्हेम्ब्ली स्थित ब्रह्माकुमारिज के इनरस्पेस सेण्टर द्वारा ऑनलाइन टॉक में एक्स्प्लोरिंग अवर इनर टेपस्ट्रिज विषय पर उद्बोधित कर रही थी।