Texas, US State

टेक्सास का ऑस्टिन शहर जहां स्थित ‘द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास’ में शिक्षा लेने वाले की संख्या पच्चास हजार से भी अधिक है ऐसे शहर में नए राजयोगा मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन कई मायनों में खास होगा इस सेंटर का उद्घाटन टेक्सास की कार्डिनेटर बीके डॉ. हंसा ने बीके मार्क समेत कई बीके सदस्यों की उपस्थिति में किया साथ ही सभी ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा पीस व प्यूरिटि की वायब्रेशन फैलाए ताकि यहां के वातावराण में आने वाले को आध्यात्मिक शिक्षा लेने के लिए अनुकूल महौल मिल सके।