टेक्सास की 10वीं सबसे बड़ी आबादी वाली काउंटी ‘फोर्ट बेंड काउंटी’ द्वारा आनलाईन इंटरफेथ सम्मेलन का आयोजन किया गया यह एक ‘थैक्स गिविंग सर्विस’ इवेंट था जिसमें 13 विभिन्न विश्वास समुदायों को सदस्य शामिल हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान भी उनमें से एक था सांग्स, पोयम्स, डान्सेस, और प्रेयर्स से भरे इस आयोजन में ह्यूस्टन स्थित मेडिटेशन सेंटर से बीके मार्क ने अपना थैक्स गीविंग संदेश भेजा साथ ही अन्य समुदायों के सदस्यों ने अपने अपने तरीके से संदेश दिया।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा कार्यक्रम
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
श्रीमद् भागवत गीता का प्रथम सत्र भव्य आगाज