March 21, 2025

PeaceNews

टेक्सास की 10वीं सबसे बड़ी आबादी वाली काउंटी ‘फोर्ट बेंड काउंटी’ द्वारा आनलाईन इंटरफेथ सम्मेलन का आयोजन किया गया यह एक ‘थैक्स गिविंग सर्विस’ इवेंट था जिसमें 13 विभिन्न विश्वास समुदायों को सदस्य शामिल हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान भी उनमें से एक था सांग्स, पोयम्स, डान्सेस, और प्रेयर्स से भरे इस आयोजन में ह्यूस्टन स्थित मेडिटेशन सेंटर से बीके मार्क ने अपना थैक्स गीविंग संदेश भेजा साथ ही अन्य समुदायों के सदस्यों ने अपने अपने तरीके से संदेश दिया।