Moscow, Russia

नवरात्रि का उत्सव अपने अन्दर छिपी शक्तियों को उजागर करने का सुअवसर है, मनोविकारों को जीतने का पुरुषार्थ करना ही सच्चे अर्थों में नवरात्रि मनाना है नवरात्री से जुडी कई गहन बातों को समझने के लिए रशिया के मास्को में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके सुधा ने दिया जोर।