March 21, 2025

PeaceNews

Mauritius, East Africa

इस वर्ष विश्व शांति दिवस की थीम शेपिंग पीस टूगेदर रही जिसके तहत पुरे विश्व में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए आगे आप तस्वीरे देख रहे है मॉरिशस की जहां ब्रह्माकुमारिज एवं किंग सेवर्स कंपनी द्वारा रैली निकाली गई जिसमे विविध स्थानों पर जाकर बीके सदस्यों द्वारा विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संगठित योग किया गया इसके अलावा इंटरफेथ डायलॉग एवं एक्सिबिशन के माध्यम से सभी को आध्यात्मिकता की परिभाषा के साथ स्वयं का एवं परमात्मा का परिचय दिया गया।