March 21, 2025

PeaceNews

नकारात्मक भावनाएं स्ट्रेस हार्मोन को रिलीज करती हैं, जिनका मानसिक ही नहीं, शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है३ नकारात्मक भावनाएं हमारे शरीर की एक-एक कोशिका को प्रभावित करती हैं.. जिससे कई बीमारिया होती है लेस्टर में ब्रह्माकुमारीज के हारमनी हाउस रिट्रीट सेण्टर द्वारा ट्रांसेंड निगेटिव फीलिंग्स यानि नकारात्मक विचारों से पार जाए इस विषय पर ऑनलाइन टॉक आयोजित हुई..जिसे जर्मनी से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डेनिस ने संबोधित किया।