March 21, 2025

PeaceNews

Kenya, East Africa

द फ्यूचर ऑफ पावर यानि शक्ति का भविष्य ये अभियान दुनिया भर के लीडर्स के नेतृत्व कला को निखारने उन्हें सॉफ्ट पावर के बारे में बताकर उनमें आध्यात्मिकता, नैतिक मूल्य और संस्कृति का विकास करने के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों से चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत इस बार आयोजित ऑनलाइन सेशन में अभियान के निदेशक निज़ार जुमा, यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती ने अपनी आंतरिक शक्ति से बाह्य जगत में कैसे सुंदर बदलाव ला सके इस पर चर्चा की।