March 21, 2025

PeaceNews

केन्या के मशहूर उद्योगपति निजार जुमा ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ मिलकर चलायें जाने वाले मूवमेंट ‘फ्यूचर ऑफ पॉवर’ को लेकर ग्लोबल लीडर्स के साथ आनलाईन कन्वरसेशन प्रोग्राम आयोजित किया यह प्रोग्राम केन्या से आयोजित था जिसमें यूनाईटेड नेशन में मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण की विशेषज्ञ अमंडाइन रोचे, मीडिया के क्षेत्र में दो दशकों से भी अधिक समय से कार्य करने वाली मीडिया पर्सनालिटि जूडी रोजर्स, अमारेन्को ग्रुप के सीईओ अलैन देसविग्ने शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सबसे पहले निजार जुमा ने मूवमेंट की जानकारी दी उसके बाद कई विषयों पर चर्चा हुई।