वर्तमान समय सभी को स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर कैसे बनाएं इसकी संपूर्ण रीति जानकारी होना ज़रूरी है ताकि वे संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त कर सकें, इसी लक्ष्य के साथ जर्मनी से इंडिया वन सोलार थर्मल पावर प्रोजेक्ट के हेड बीके गोलो पिल्ज़ ने डेनमार्क, स्वीडन और लिथुआनिया के कुछ सेवाकेंद्रों का दौरा किया और लोगों के समक्ष हेल्दी माइंड हेल्दी प्लैनेट विषय पर अपने विचार रखे इसके साथ ही साथ उन्होंने खेल, पौधारोपण समेत कई गतिविधियां भी कराई जिसका बीके सदस्यों ने भरपूर लाभ लिया। आगे बीके गोलो और बीके सोन्जा ने इंडियन एंबेसडर से भी मुलाकात की और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की गतिविधियों से रूबरू कराया।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज संस्थान रीवा कार्यक्रम
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
श्रीमद् भागवत गीता का प्रथम सत्र भव्य आगाज