Cape Town, South Africa
साउथ अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में ब्रह्माकुमारिज द्वारा हीलिंग इनटू होलनेस विषय के तहत ऑनलाइन वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें दिन प्रति दिन समाज में बढती अहिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए प्रतेक इन्सान ने स्वयं को परिवर्तन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया मुख्य वक्ताओं में इस वेबिनार को गाँधी डेवलपमेंट ट्रस्ट की फाउंडर ईला गाँधी, मिआमि में ब्रह्माकुमारिज से राजयोग शिक्षिका बीके वेरोनिका और साउथर्न अफ्रीकन फेथ कम्युनिटीज एनवायरनमेंट इंस्टिट्यूट के इनिशिएटिव बिशप गिओफ देविज ने मार्गदर्शित किया।
इसी वेबिनार में आगे मलावी देश में चर्च ऑफ सेंट्रल अफ्रीका प्रेस्बिटेरियन के एसोसिएट पास्टर केनेडी वंदावंदा और केप टाउन स्थित क्रिसलिस अकादमी की सीईओ ल्यूसिल मेयर ने संबोधित किया।