Canberra, Australia

ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें काइंडनेस इन रिलेशनशिप विथ द सेल्फ विषय पर कुवैत की कॉर्डिनेटर बीके अरूणा ने मेन स्पीकर के तौर पर दर्शकों को संबोधित किया और और बताया कि अगर आप दयालू बनते हैं तो अपने जीवन में बहुत सफल बन सकते हैं इसके साथ ही इस विषय के अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।