Blue Mountains, Australia

आज सभी मनुष्य में आध्यात्मिक मूल्य एवं चरित्र निर्माण के साथ मानसिक स्वच्छता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का होना बहोत जरुरी है जो की राजयोग की शिक्षा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति में लाया जा सकता है अपनी आन्तरिक उर्जा को को बढ़ने के उद्देश से ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन्स स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के इनरस्पेस सेण्टर द्वारा गोइंग बियॉन्ड विषय पर ऑनलाइन सेशन रखा गया जिसे इनरस्पेस सेण्टर की कोऑर्डिनेटर बीके मॉरीन चेन ने संबोधित किया साथ ही अंत में राजयोग का अभ्यास भी कराया।