March 21, 2025

PeaceNews

नेपाल के वीरगंज शहर के अंतगर्त आने वाले पिलुवा क्षेत्र में आध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्र ‘पिलुवा पीस पार्क’ का शिलान्यास समारोह नेपाल प्रदेश नम्बर 2 की सांसद ज्वाला कुमारी शाह, वीरगंज की प्रभारी बीके रवीना, सशस्त्र प्रहरी बल रिजर्वगण के उपनिरिक्षक मनोज थापा समेत कई विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सांसद ज्वाला कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की शिक्षाएं शांति व सुकून देने वाली हैं और वो भी निशुल्क हैं यह बहुत ही कमाल की बात है और अंत में उन्होंने इस सामाजिक कार्य में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।