ब्रह्माकुमारीज़ बहरीन मेडिटेशन सेन्टर द्वारा द् पावर ऑफ साइलेन्स विषय पर इंस्पाइरिंग वेबिनार आयोजित की गई, जिसे सम्बोधित किया कुवैता की बीके अरुणा ने। अपना वक्तव्य देते हुए बीके अरुणा ने बताया कि जब हम अकेले होते है, वास्तव में तभी हम सच्ची शांति का अनुभव कर पाते है। इस दौरान मेडिटेशन कॉमेन्ट्री द्वारा उन्होंने सभी दर्शकों को ऑनलाइन राजयोग का अभ्यास कराया।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज नेपाल स्वच्छ और स्वस्थ समाज के विषय पर ट्रेनिंग
कैलिफोर्निया में राजयोग ध्यान का संदेश
9th International YOGA-DAY celebration in China