The festival of Rakshabandhan celebrated in the Gurgram ORC
गुरूग्राम के ओआरसी में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते कहा कि यह पर्व मरजीवा जन्म का यादगार है इसमें हमें पुरानी दुनिया के संबंधों को भूलकर नये राज्य व नये संबंध को याद करना करना है, वहीं आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा, इस दौरान संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।