March 21, 2025

PeaceNews

Pune, Maharashtra

यथार्थ कलाकार वही है जो कल को सुनहरा आकार दे संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा कला से सम्बंधित कलाकारों, संगीतज्ञों, विशेषज्ञों के लिए महासम्मेलन, संगोष्टियों, कार्यशालाओं और राजयोग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता रहता है हाल ही में प्रभाग द्वारा आर्टिस्ट्स फॉर पीसफुल, हैप्पी एंड कल्चर्ड सोसाइटी थीम के तहत दो दिवसीय ऑनलाइन कांफ्रेंस का आगाज पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन में हुआ, जिसमें कई प्रख्यात हस्तियों में पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल, क्लासिकल म्यूजिक लेजेंड महेश काले, लेखक सुधीर गाडगिल, वर्सटाइल म्यूजिशियन अंजलि मालकर एवं बासरी वादक प्रफुल सिंगी ने अपने विचार रखे।
विश्व के सर्वोच्च कलाकार एवं परमशिक्षक परमपिता के निर्देशन में युगशिल्पी कलाकारों का करवा विश्व के नवनिर्माण हेतु चल पड़ा है। ऐसे में ब्रह्माकुमारीज के कला एवं संस्कृति प्रभाग के सभी पदाधिकारियों में वाईस चेयरपर्सन बीके कुसुम, जगदम्ब भवन की डायरेक्टर बीके सुनंदा, जोनल कोओऑर्डिनेटर बीके निहा समेत अन्य सदस्यों ने संबोधित किया।