New York

न्यू यॉर्क में ब्रह्माकुमारिज द्वारा ब्रीथ पीस सीरीज के तहत ऑक्सीजन इस टू द बॉडी एस पीस इस टू द सोल विषय पर ऑनलाइन वेबिनर आयोजित किया गया इस वर्चुअल कार्यक्रम में सांस लेने के पीछे का प्राचीन ज्ञान, आधुनिक विज्ञान साथ ही शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर जीवन जीने के उपायों पर कई प्रोफेशनल्स और योगा एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी इस दौरान यूएन में ब्रह्माकुमारीज की रिप्रेसेंटेटिव बीके गायत्री ने भी अपने विचार रखे। इस प्रोग्राम में आगे एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. अंजलि ग्रोवर, पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. रोचेल गोल्बर्ग ने स्वास्य्म से जुडी चीजों की जानकारी दी तो वही क्रिस्टल जेंग ने प्राणायाम कराया।