Mount Abu, Rajasthan
कांग्रेस पार्टी से राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने नीरज डांगी ने सांसद बनने के बाद पहली बार ब्रह्मामारीज़ संस्थान के शांतिवन पहुंचकर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की समाधि स्थल प्रकाश स्तम्भ पर उनकी 13वीं पुण्य तिथि 25 अगस्त के उपलक्ष्य में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व मनमोहिनीवन में आयोजित स्वागत सत्कार कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, जनसंपर्क एवं सूचना निदेशक बीके करूणा समेत अन्य सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान नीरज डांगी ने कहा कि ब्रह्मामारीज़ संस्थान सरकार के साथ मिलकर लगातार समाजसेवा का कार्य कर रहा है. यह अत्यंत ही सराहनीय है। वहीं बीके करूणा ने कहा कि हमें विश्वास है कि वे इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, उपाध्यक्ष हीरा देवासी, सिरोही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश परिहार समेत कई लोग उपस्थित थे।