Mount Abu, Rajasthan
1 min read
नारी शक्ति अद्भुत और अलौकिक शक्ति है, नारियों ने हमेशा खुद को साबित करते हुए परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाया है, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान जो स्वयं नारी सशक्तिकरण का साक्षात उदाहरण है उसके महिला प्रभाग द्वारा नारियों के अंदर छिपी अनंत शक्तियों से उनका परिचय कराने और उसे जागृत करने के उद्देश्य के साथ वुमेन की टू चेंज द सोसायटी विषय पर इ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, जिन्होंने अपने हर संघर्ष को अवसर में बदला है, हर मुश्किलों का सामना करते हुए उंचाई पर पहुंची हैं वे मुख्य अतिथि रहीं, साथ ही पश्चिम बंगल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी महिलाओं को सशक्त बनने की प्रेरणा दी।
राष्ट्र की प्रतिष्ठित महिलाओं और गणमान्य लोगों के अलावा ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की वरिष्ठ बहनों ने भी अपने अनुभवों से समाज परिवर्तन की चाबी नारियां को बताते हुए उनमें आत्मबल भरने का प्रयास किया।
महिलाएं समाज कल्याण के साथ-साथ परिवार में अपने बच्चों की सुंदर व श्रेष्ठ पालना कैसे करें इस पर विस्तार रूप से चर्चा करने और जानकारी देने के लिए सम्मेलन के अगले सत्र में टिप्स फॉर गुड पैरेंटिंग विषय रखा गया ताकि महिलाओं का सर्वांगीण विकास हो सके।